Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमहंगी किताबें-ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर कर रहे प्राइवेट स्कूल

महंगी किताबें-ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर कर रहे प्राइवेट स्कूल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले के निजी स्कूल पूरी तरह मनमानी पर उतर आए हैं। मनमाने ढंग से फीस निर्धारित करने वाले निजी स्कूल संचालकों ने नया सत्र प्रारंभ होते ही ड्रेस, जूता, मोजा के साथ ही किताबें और पाठ्यक्रम के नाम पर कमीशनखोरी का खेल जारी है। बेहतर शिक्षा के के नाम पर अभिभावकों को लूटा जा रहा है। स्कूल संचालकों ने कहीं कापी-किताबों और ड्रेस के लिए दुकानों से सेटिंग कर रखी है तो कहीं खुद स्कूल से बांट रहे हैं। फीस बढ़ाकर तो जेब भरी ही जा रही है, कापी-किताब और ड्रेस से भी मोटी कमाई की जा रही है। जिसके खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गयी है|
गुरुवार को जिलाधिकारी को अधिवक्ता डा. दीपक द्विवेदी,विनय प्रताप सिंह, राहुल प्रताप सिंह परिहार, गौरव कुमार दुबे , दिनेश चन्द्र सक्सेना, विनय कुमार शर्मा आदि नें ज्ञापन सौपा| जिसमे कहा की वह सभी विधि व्यवसाय करते है उनके बच्चे शिक्षारत है| जनपद ने निजी विद्यालय मनमाफिक तरीके से निजी प्रकाशकों की किताबें, ड्रेसें निर्धारित जगहों व दुकानों से खुलेआम बिक्री करा रहें है| दुकानों पर कक्षाबार किताबो के पैकेट बनाकर रखें है| जिसमे एलकेजी से लेकरइंटर तक की किताबें है| जिनकी अनुमानित कीमत 3500 से 15000 रूपये तक है| जिसे सभी अभिभावकों पर नाजयज खर्च का बोझ आ रहा है| खुले आम शिक्षा का व्यापार किया जा रहा है| शिकायत मेंपैनल बनाकर सीबीएससी व आईसीएससी बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों की जाँच करानें की मांग की गयी है|
इन स्कूलों की हुई शिकायत
सेंट एंथोनी फतेहगढ़, ब्लू बेल फतेहगढ़, वीरेंद्र स्वरूप स्कूल , गायत्री इंटरनेशनल स्कूल आवास विकास, दिल्ली पब्लिक स्कूल आवास विकास, सेंट लारेंस पब्लिक स्कूल आटीआई, मार्डन पब्लिक स्कूल रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद, एल संस पब्लिक स्कूल रेलवे रोड़, जी माउंट लिट्रा स्कूल,सीपी इंटर नेशनल स्कूल|

Most Popular

Recent Comments