Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफालोअप: निर्वस्त्र मिली युवती का नही हुआ मेडिकल

फालोअप: निर्वस्त्र मिली युवती का नही हुआ मेडिकल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को सुबह निर्वस्त्र मिली युवती के मामले में पुलिस नें उसके घर का तो पता लगा लिया लेकिन पुलिस में युवती का मेडिकल परीक्षण नही कराया | पुलिस का कहना है कि युवती विक्षिप्त भी है|
दरअसल शहर कोतवाल के रेटगंज सोसाइटी में राजू गुप्ता की राशन कोटे की दुकान में सुबह जीने के पास 24 वर्षीय युवती निर्वस्त्र मिली थी | राजू गुप्ता का कहना है कि सफाई कर्मी रमेश नें जब राशन दुकान के जीने का गेट खोला तो युवती निर्वस्त्र थी| जब उसे कपड़े पहनने के लिए कहा तो उसने यह कहा कि उसके चार हजार रूपये और मोबाइल नही मिलेंगे तब तक कपड़े नही पहनेंगी| बाद में आस-पास के लोगों के समझाने पर उसने कपड़े पहने| उसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची और युवती को कोतवाली ले आयी| पुलिस युवती से पूंछतांछ कर रही है | पुलिस का कहना है कि युवती विक्षिप्त भी है| लेकिन यदि युवती निर्वस्त्र मिली उसके चोटें भी थी तो उसका मेडिकल भी होना चाहिए जो नही कराया गया ? दूसरा सबाल युवती बिना कपड़ो के सोसाइटी में कैसे पंहुची ? यह भी पुलिस अभी तक पता नही लगा सकी| पुलिस का कहना है कि युवती के घर का पता चल गया है| परिजनों को सूचना दी गयी है|
कोतवाल जेपी शर्मा नें बताया कि मामले में मेडिकल की कोई जरूरत नही है| युवती निर्वस्त्र नही मिली| उन्होंने युवती का वीडियो बनाया है युवती ने कुछ भी गलत होनें से इंकार किया| लिहाजा मेडिकल की जरूरत नही है| कोतवाल ने बताया कि राशन कोटे के जीने के नीचे कैसे पंहुची यह अभी देखा जा रहा है|

Most Popular

Recent Comments