Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEराशन कोटे की सीढ़ियों पर निर्वस्त्र मिली युवती

राशन कोटे की सीढ़ियों पर निर्वस्त्र मिली युवती

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) राशन कोटे की दुकान पर बनी सीढ़ीयों के नीचे एक युवती निर्वस्त्र अवस्था में मिली जिसे देखकर मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रेटगंज निवासी जूता कारोबारी राजू गुप्ता की मोहल्ले में ही राशन कोटे की दुकान है। गुरुवार सुबह सफाई कर्मी जब राशन कोटे के निकट सफाई करने के लिए पहुंचा तो उसे जीने के नीचे एक लगभग 24 वर्षीय युवती निर्वस्त्र अवस्था में मिली। जिसको देखकर सफाई कर्मी रमेश के होश उड़ गए। उसने जानकारी कोटेदार राजू गुप्ता को दी। कुछ देर में ही भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। राजू गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची। पुलिस ने छानबीन की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवती कानपुर नगर के घाटमपुर निवासी है। युवती दो दिन पूर्व अपनी दो सहेलियो के साथ फर्रुखाबाद पांचाल घाट आई थी। युवती ने बताया की उसके पास एक मोबाइल व 4 हजार रुपए थे जो गायब हैं। युवती के कपड़े भी मौके पर नही मिले। इसके साथ ही सबाल यह भी है की युवती राशन कोटे के जीने के नीचे कैसे पंहुची यह जांच का विषय है। शहर कोतवाल जेपी शर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है। युवती देखनें में विक्षिप्त लग रही हैं।

Most Popular

Recent Comments