Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपालिका नें गिराया अबैध अतिक्रमण

पालिका नें गिराया अबैध अतिक्रमण

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दशकों से अतिक्रमण कर रह रहे परिवार को नगर पालिका की कार्यवाही के बाद बेघर होना पड़ा| बुलडोजर नें देखते ही देखते अतिक्रमण को जमीदोज कर दिया|
सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल व ईओ नगर पालिका विनोद कुमार के साथ पुलिस बल व पालिका कर्मी लाल सराय पानी की टंकी के नीचे पंहुचे | जहाँ शिवम पुत्र पप्पू का परिवार कई दशकों से टंकी के नीचे आवास बनाकर रह रहे थे | जिनके घर का सामान बाहर निकाल कर जेसीबी से भवन को ध्वस्त किया गया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

Most Popular

Recent Comments