Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबूथों पर गंदगी देख एसडीएम खफा

बूथों पर गंदगी देख एसडीएम खफा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) लोक सभा चुनाव के लिए बूथों का निरीक्षण करने पंहुचे एसडीएम को गंदगी से दो-चार होना पड़ा | जिससे उन्होंने नाराजगी जाहिर की | उन्होंने व्यवस्था दुरस्त करनें के निर्देश दिये |
एसडीएम अमृतपुर रविंद्र सिंह नें प्राथमिक विद्यालय गलारपुर बूथ नंबर 27 पर जब निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें शौचालय में गंदगी मिली, गेट जर्जर दिखे, रसोई में भी गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की| हरसिंहपुर गहलबार प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण करने में उन्हें साफ सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से मिली| रतनपुर पमारान प्राथमिक विद्यालय में भी गंदगी पायी गई| प्रधानाध्यापक को दिशा निर्देश दिये की जल्दी सुचारू रूप से शौचालय, बाथरूम व रसोई ठीक करायी जाये|

Most Popular

Recent Comments