Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबूथों की व्यवस्था दुरस्त करानें के निर्देश

बूथों की व्यवस्था दुरस्त करानें के निर्देश

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है| लिहाजा जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व एसपी विकास कुमार लगातार बूथों की व्यवस्था को दुरस्त करानें के लिए पसीना वहा रहें है | बुधवार को भी डीएम-एसपी नें बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरस्त रखनें के निर्देश दिये |
डीएम-एसपी नें लोकसभा क्षेत्र के 192 विधानसभा कायमगंज के 07 पोलिंग सेंटर/ 32 पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया| उच्च प्राथमिक विद्यालय शमसाबाद में रैंप खराब पाई गयी|जिलाधिकारी द्वारा रैंप सही कराने व रैंप पर रैलिंग लगवाने के निर्देश प्रधानाध्यापक को दिये गये| जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 07 के बच्चों से गणित के सवाल हल कराये गये जिन्हें बच्चे हल नही कर सके,शिक्षा का स्तर अत्यंत खराब पाया गया |जिलाधिकारी द्वारा बच्चो को उनकी मातृभाषा में समझाने के निर्देश दिए गए,जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बीएसए खुद निरीक्षण करे व पर्यवेक्षण कर संवंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें।
मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय शमसाबाद में बूथों में रोशनी कम पाई गई |जिलाधिकारी द्वारा पर्याप्त रोशनी बढ़ाने के निर्देश दिए गए| शौचालय सही पाये गये| जिलाधिकारी द्वारा सभी बच्चों को हर दिन 15 मिनट बेसिक जानकारी देने व सामान्य ज्ञान पढ़ाने के निर्देश दिए| जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मिडडे मील में बनी तहरी की गुणवत्ता स्वयं चख कर चेक की गई ,गुणवत्ता सही पाई गई
एसवी इंटर कालेज मतदान केंद्र पर मतदान कक्षो में दो दो पंखे लगाने, रैंप सही कराने,रैंप पर रेलिंग लगाने, सभी के लिए पेयजल व छाया की व्यवस्था करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गए| चंद्रकुमारी ज्वालाशंकर बालिका इंटर कालेज मतदान केंद्र पर रैंप सही कराने, पंखा व लाइट बढ़ाने व फैले हुए तारो को सही कराने , पानी व छाया की व्यवस्था कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये| प्राथमिक विद्यालय चिलौली मतदान केंद्र पर मैन रोड से विद्यालय तक का रास्ता सही कराने, रैंप बनाने, लाइट की व्यवस्था सही कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गए ,विद्यालय में शिक्षा का स्तर ठीक पाया गया, शौचालय ठीक पाये गये, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन 15 मिनिट बच्चो को सामान्य चीजो का ज्ञान कराया जाये जिलाधिकारी द्वारा पंचायतघर व आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया,आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई ,
मतदान केंद्र इनामुल हक शाह मेमोरियल इंटर कालेज रायपुर ख़ास में सभी कक्षो के वेंटिलेटर पर जाली लगाने, कक्षो में पंखे की संख्या बढ़ाने, पीने के पानी व छाया की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गए| केएस आर इंटर कालेज कम्पिल मतदान केंद्र पर लाइट की व्यवस्था सही कराने, साफ सफाई कराने, रंगाई पुताई कराने, रैंप बनाने व उस पर रेलिंग लगाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गए इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कायमगंज व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Most Popular

Recent Comments