Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाजपा नेता की पत्नी के साथ टप्पेबाजी, नकदी व जेबरात साफ

भाजपा नेता की पत्नी के साथ टप्पेबाजी, नकदी व जेबरात साफ

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) टैम्पों से मायके जा रहीं भाजपा नेता की पत्नी के साथ टप्पेबाजों नें घटना को अंजाम दे दिया| टप्पेबाज नें जेबरात और नकदी वाला बैग साफ कर दिया | घटना की जानकारी होनें के बाद भी पुलिस नें अभी तक एफआईआर दर्ज नही की| कार्यवाही ना होनें पर भाजपा नेता की पत्नी नें एसपी से कार्यवाही के लिए गुहार लगायी है |
थाना क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी भाजपा नेता शोले ठाकुर की पत्नी शिवा गौर नें एसपी को प्रार्थना पत्र दिया| जिसमे कहा है कि वह 31 मार्च को दोपहर 1 बजे कस्बे के टैम्पों अड्डे पर टैम्पों में सबार हुई| अड्डे के कुछ आगे सचिन गिफ्ट सेंटर के पास दो महिलाएं टैम्पों में बैठ गयीं| शिवा गौर के पास के पर्स था, शिवा के अनुसार उसमे 1 सोने की चेन, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र व लगभग 5 हजार रूपये थे| इसके बाद टैम्पों बुक कर मोहम्मदाबाद पंहुची| मोहम्मदाबाद में उन्होंने पर्स देखी तो उसमे से जेबरात व नकदीगायब थी| जिसकी सूचना शिवा के पति शोले ठाकुर नें कस्बा कमालगंज के इंचार्ज उपनिरीक्षक शंकरानन्द को दी| लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई|
कस्बा इंचार्ज शंकरानन्द नें बताया कि मामले की जाँच की जा रही है| पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है |

Most Popular

Recent Comments