Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनाले में उतराता मिला युवक का शव

नाले में उतराता मिला युवक का शव

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) नाले में युवक उतराता मिला| सूचना पर पंहुचे परिजनों नें उसे सीएचसी भेजा| जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घसिया चिलौली निवासी भट्टा स्वामी के घर के सामने नाले में एक 24 वर्षीय युवक उतराता मिला| जिससें मौके पर भीड़ लग गयी| मामले की सूचना उसके परिजनों को दी गयी | जिसके बाद परिजन मौके के पर पंहुचे| ग्राम उलियापुर निवासी साजन सिंह नें युवक की शिनाख्त अपनने भतीजे 26 बर्षीय राकेश कुमार जाटव पुत्र अजलसिंह के रूप में की| परिजन उसे लेकर सीएचसी पंहुचे जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया | मृतक के चाचा नें बताया कि राकेश अपने माँ-बाप की इकलौती सन्तान था | वह शराब भी पीनें का आदी था| मौत की पुष्टि होने पर परिजन शव लेकर घर चले गये|

Most Popular

Recent Comments