Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहोली मिलन में रामायण की सीता को देखने उमड़ी भीड़

होली मिलन में रामायण की सीता को देखने उमड़ी भीड़

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) होली मिलन समारोह में पंहुची रामायण धारावाहिक की सीता को देखने को भीड़ उमड़ी| होली मिलन के रंग गुलाल के बीच हुई भजन संध्या में भीड़ आध्यत्मिक उल्लास में नजर आयी|
शहर के बढ़पुर स्थित मधुर मिलन में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे पंहुची रामायण में सीता का अभियान करनें वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया को देखने दूर-दराज से लोग पंहुचे| अभिनेत्री दीपिका के साथ सेल्फी लेनें के चक्कर में भीड़ को नियंत्रित करनें में पुलिस को पसीने आ गये | सीता जी के मंच पर आते ही लोगों नें जय श्रीराम व सीता मैया की जय के नारे लगाये| अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने जेएनआई से बातचीत में बताया कि जिस समय रामायण की शूटिंग काफी मेहनत से हुई| उन्हें 40 पन्ने की रामायण लिखकर दी गगई थी| जिसका दिन में अभ्यास करनें के बाद शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक शूटिंग की जाती थी | जनमानस नें रामायण को पसंद किया| उन्होंने बताया कि यह खुशी की बात है कि फर्रुखाबाद ने होली के त्योहार को आधुनिकता के दौरा में सुरक्षित रखा है |
बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाशपाल, सांसद मुकेश राजपूत , जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विधायक कायमगंज डा. सुरभि, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य,डा. रजनी सरीन, सत्यपाल सिंह, भास्कर दत्त द्विवेदी, प्रियांक दत्त द्विवेदी, अभिषेक त्रिवेदी, अनिता द्विवेदी, प्रभात मिश्रा,विनोद अग्निहोत्री,राजकुमार वर्मा, प्रभात मिश्रा, अन्नु दुबे, शिवम दुबे,

Most Popular

Recent Comments