Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमहात्मा रामचंद्र की समाधि के सत्संग में उमड़े अनुयायी

महात्मा रामचंद्र की समाधि के सत्संग में उमड़े अनुयायी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सहज योग से साधना के उच्चतम बिंदु पर पहुंचने का मार्ग दिखाने वाले आध्यात्मिक आदि गुरु श्री रामचंद्र महाराज उर्फ लाला जी की समाधि नवदिया कानपुर रोड़ फतेहगढ़ में 99 वां वार्षिक भंडारे का समापन हो गया|
बीते 29 से 30 ,मार्च तक चले दो दिवसीय भंडारे में देश व विदेश नें लाला जी के अनुयायी एकत्रित हुए और उन्होंने उनकी समाधि पर शांति साधना की| कार्यक्रम में आंतरिक अभ्यास, शांति पाठ व प्रवचन के कार्यक्रम चलते रहे | वार्षिक भंडारे में दिल्ली गांधीनगर के बीजेपी के विधायक अनिल वाजेपयी ने आकर मत्था टेका| विधायक ने एक बताया कि वह 1985 से लगातार फर्रुखाबाद महात्मा रामचंद्र जी की समाधि पर आ रहे हैं|

Most Popular

Recent Comments