Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघर में घुसकर पीटकर छत से फेंका,पांच दिन बाद पिता-पुत्र पर केस

घर में घुसकर पीटकर छत से फेंका,पांच दिन बाद पिता-पुत्र पर केस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) होली पर बच्चे द्वारा रंग डालनें के विवाद में पिता-पुत्र नें घर में मारपीट की| इसके साथ ही छत से बच्चे के पिता को फेंक दिया | मामले में पुलिस नें आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की है |
बीते 25 मार्च को होलिका दहन के दिन मोहल्ला सलावत खां निवासी धर्मेन्द्र शाक्य के 5 वर्षीय बच्चे के बच्चे नें पिचकारी भरकर रंग आदेश शक्य पुत्र मोतीलाल पार डाल दिया| जिससे आक्रोशित आदेश नें बच्चे के थप्पड़ जड़ दिया| जब धर्मेन्द्र की पत्नी रोशनी देवी नें इसका विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट कर दी | मौके पर रौशनी के पति और जेठ नें आकर विवाद शांत करा दिया| कुछ देर बाद आरोपी आदेश व उसके पिता मोतीलाल छत से धमेंद्र की छत पर आ गये| आरोपी है कि पिता-पुत्र ने धर्मेन्द्र और उसकी पत्नी रोशनी के साथ मारपीट कर दी| धर्मेन्द्र को छत से नीचे फेंक दिया| जिससे वह घायल हो गये| इसके साथ ही धर्मेन्द्र पर पथराव भी किया| जिससे धर्मेन्द लहुलुहान हो गये|धर्मेन्द्र को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| पुलिस नें घटना के 5 दिन बाद एफआईआर रोशनी की तहरीर पर दर्ज की है|

Most Popular

Recent Comments