Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमतदान केंद्रों पर अव्यवस्था देख डीएम दंग

मतदान केंद्रों पर अव्यवस्था देख डीएम दंग

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया| जहाँ टूटे फर्नीचर देखकर डीएम नें नाराजगी जाहिर कर उन्हें दुरस्त करानें के निर्देश दिये |
डीएम-एसपी नें निरीक्षण में उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालगंज व कन्या जू.हा. स्कूल कमालगंज में फर्नीचर टूटा हुआ पाया गया, शौचालय गंदे पाये गये, दोनों विद्यालयों में शिक्षा का स्तर खराब मिला, नलो की टोंटियाँ टूटी पाई गयी, कमरों में रोशनी कम पायी गयी| जिलाधिकारी नें सभी व्यवस्था सही कराने के निर्देश दिये गये। कन्या जूनियर स्कूल जरारी में कमरों में रोशनी कम पाई गई, शौचालय गंदे पाये गये ,डीएम द्वारा रैंप की रेलिंग की पुताई के निर्देश दिए गए, हैंडपम्प का प्लेटफॉर्म टूटा पाया गया, स्कूल के बाहर नालियों में अत्यधिक गंदगी पाई गई, ग्रामीणो नें बताया कि गाँव मे तीन सफाई कर्मी तैनात है, जिसमे से केवल दो द्वारा कार्य किया जा रहा है, एक अनुपस्थिति रहता है इस पर डीएम द्वारा डीपीआरओ को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया, जूनियर हाई स्कूल भड़ोसा में अत्यधिक गंदगी पाई गई| डीएम द्वारा पूरे परिसर की सफाई के निर्देश दिये गये, बूथ संख्या 301 पर रैंप नही पाई गई, डीएम द्वारा तत्काल निर्माण के निर्देश दिये, विद्यालय के सभी शौचालय खराब मिले| किसी भी शौचालय में पानी की सप्लाई नही मिली, टोंटियाँ टूटी पाई गई, लाइट की व्यवस्था अत्यधिक खराब पाई गई जिलाधिकारी द्वारा सभी व्यवस्था तत्काल सही कराने के निर्देश दिये व बीएसए को निर्देशित किया कि वह खुद विजिट कर अपनी निगरानी में ये कार्य कराना सुनिश्चित करे।

Most Popular

Recent Comments