Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTधमाके से दहला सफाईकर्मी का घर,पांच लोग घायल

धमाके से दहला सफाईकर्मी का घर,पांच लोग घायल

शाहजहांपुर:शनिवार सुबह सफाईकर्मी के घर में तेज धमाके से लोहे का गेट उखड़कर सड़क पर जा गिरा। दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।सदर क्षेत्र के रामनगर कालोनी निवासी भैया लाल सफाईकर्मी हैं। शनिवार सुबह वह जिस कमरे में बेटे अनुज, पत्नी रोहिणी, बेटी अंशिका व राशि के साथ सो रहे थे उसमें शनिवार सुबह तीन बजकर 55 मिनट पर तेज धमाका हुआ जिससे कमरे में लगे लोहे का दरवाजा टूटकर सड़क पार कर पड़ोसी शिव शंकर के गेट पर जा गिरा। कमरे में रखी कुर्सी व अन्य सामान भी टूट गया।कमरे में सो रहे सभी सदस्य व बरामदे में लेटे भैया लाल घायल हो गए। धमाके की आवाज 200 मीटर से भी ज्यादा दूर तक सुनाई दी। पहले सिलेंडर फटने की आशंका जताई गई । घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। फोरेंसिक टीम जांच कर रही। अभी इस बात की पुष्टि नही हो पा रही कि धमाका कैसे हुआ।

Most Popular

Recent Comments