Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसंकिसा टाउन एरिया के निर्माणाधीन भवन में दफन मिला शव, पुलिस नें...

संकिसा टाउन एरिया के निर्माणाधीन भवन में दफन मिला शव, पुलिस नें बरामद की लाश

फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) संकिसा नगर पंचायत के निर्माणाधीन भवन में युवक का शव दफन मिला | जिसको पुलिस नें खोदकर लाश को निकलवाया | लाश को दफन करनें वाले उसके चार साथियों को पुलिस नें हिरासत में ले लिया|
दरअसल नगर पंचायत संकिसा के नवनिर्मित नगर पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा है| जिसमे मजूदर कार्य कर रहे है| जनपद कन्नौज के छिबरामऊ निवासी 24 अंकुश उर्फ बजरंगी पुत्र अखिलेश कुमार शाक्य का दोस्त कमलेश कुमार निर्माणाधीन भवन में मजदूरी कर रहा है| कमलेश अंकुश को संकिसा का मेला दिखानें के लिए लेकर आया| कमलेश के अनुसार सभी मजदूरों के साथ ही अंकुश भी निर्माणाधीन भवन की छत पर लेटा था | रात में सभी नें शराब पी, नशे में अंकुश छत से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गयी| उसके साथी मजदूरों नें अंकुश को निर्माणाधीन भवन में ही जमीन में गड्डा खोदकर दफन कर दिया| जानकारी होनें पर पुलिस नें चार मजदूरों को हिरासत में लेकर तफ्तीश शुरू की | नायब तहसीलदार सनी कनौजिया भी मौके पर पंहुचे| पुलिस नें हिरासत में लिए गये मजदूरों की निशान देही पर शव को बरामद कर लिया|

Most Popular

Recent Comments