आम के पेड़ पर आए बौर, बागबान की खुशियों का नहीं कोई ठौर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)आम के पेड़ों पर आई बौर से इस बात के आसार बनने लगे हैं कि इस वर्ष लोगों को भरपूर आम खाने का मौका मिलेगा। नई बौर देखकर बागबानों को इस बार भरपूर आम होने की उम्मीद है। कमालगंज व कायमगंज क्षेत्र में खेतों, रोड किनारे और बगिया में लगे आम के पेड़ नई बौर से लद भर गए हैं।
फाल्गुन माह में ही आम के पेड़ों पर नई बौर आती है और लगभग एक माह बाद कच्चे आमों से पेड़ लद जाते हैं। पिछले कुछ वर्षों से आम की फसल खराब हो जाने के कारण लोग फलों के राजा का भरपूर स्वाद नहीं ले सके। पिछले साल आम के दामों में भी अच्छा उछाल था लेकिन इस वर्ष नई बौर से आच्छादित आम के वृक्षों को देखकर इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि आम की फसल बहुत अच्छी होने वाली है| आम की फसल अच्छी होने की उम्मीद से जहां किसानों में खुशी है, वहीं आम आदमी भी प्रसन्न है कि उसे पिछले साल की तुलना में इस बार फलों के राजा आम का स्वाद चखने को मिल सकेगा। बागबान रवेन्द्र वर्मा निवासी अम्बेडकर नगर, शाहिद खां निवासी गौसपुर, आबिद खां निवासी भोजपुर नें बताया कि इस बार जितना बौर आया है यदि उतना सुरक्षित बना रहे तो आम खास नही रह पायेगा| फिलहाल बारिश, आधी से खतरा बना हुआ है|