Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअबैध खनन में तीन ट्रैक्टर व जेसीबी सीज

अबैध खनन में तीन ट्रैक्टर व जेसीबी सीज

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) अबैध खनन करनें में नायब तहसीलदार नें तीन ट्रैक्टर-ट्राली व एक जेसीबी मशीन को कब्जे ले लिया है|
नायब तहसीलदार अतुल कुमार को सूचना मिली कि करनपुर दत्त में अबैध खनन हो रहा है| जिससे वह दल-बल के साथ मौके पर पंहुचे | मौके पर उन्हें अबैध रूप से खनन होता मिला| उन्होंनें मौके पर मिली एक जेसीबी मशीन व तीन ट्रैक्टर-ट्राली सील कर उपनिरीक्षक जगमोहन के सुपुर्द कर दी| मौके पर कई फीट गहरे गड्डे खनन से हो गये थे| नायब तहसीलदार अमित कुमार के द्वारा बताया कि लेखपाल से नाप कराकर कितने फुट गहरे गड्ढे हुए हैं तो उसी हिसाब से इन ट्रैक्टरों पर कार्रवाई होगी | तीन ट्रैक्टर, एक जेसीबी मशीन थाना पुलिस को सौंप दिये गये हैं|

Most Popular

Recent Comments