Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीब पारिया की एक करोड़ 20 लाख...

बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीब पारिया की एक करोड़ 20 लाख की सम्पत्ति और कुर्क

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव माफिया संजीब पारिया द्वारा अबैध रूप से कब्जा की गयी सरकारी धर्मशाला सहित अन्य सम्पति को जिला प्रशासन नें पुलिस बल के साथ पंहुच कर कुर्की की कार्यवाही की|
दरअसल जनपद शाहजहाँपुर जेल में निरुद्ध गैंगेस्टर के आरोपी संजीब पारीया कि बीते 23 मार्च को जिसमे 15,20,34,809,86 करोड़ की सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही की गयी थी| गुरुवार को तहसीलदार सदर श्रद्धा पाण्डेय पुलिस बल के साथ शहर के रेलवे रोड़ पर कब्जा किये गये लक्ष्मी नारायण धर्मशाला सहित उसकी दुकानों को कुर्क कर ताला डाल दिया गया| इसके साथ ही शहर में संजीब पारिया के आधा दर्जन प्लाट पर भी कुर्की की कार्यवाही की गयी| गुरुवार को सील किये गये धर्मशाला सहित अन्य सम्पत्ति की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 20 लाख रूपये बतायी गयी है| इसके साथ ही अभी कमालगंज में संजीब पारिया के विद्यालय पर भी कुर्की की कार्यवाही होगी|



Most Popular

Recent Comments