Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEहोली पर रंग डालने के विवाद में युवक की लाठियों से पीटकर...

होली पर रंग डालने के विवाद में युवक की लाठियों से पीटकर हत्या

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बुधवार शाम होली पर रंग डालने के विवाद में युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस नें मौके पर आकर जाँच की|कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नकटपुर निवासी 40 वर्षीय सत्यपाल के भतीजे लव कुमार का बीते मंगलवार को रंग डालने को लेकर गांव में मामूली झगड़ा हो गया था। गांव के लोगों ने मामले को रफा-दफा करा दिया था। लेकिन बदले की आग भड़कती रही| बुधवार देर शाम सत्यपाल गांव में खेतों की तरफ गया था। काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी| सत्यपाल की भतीजी पूनम अपने भाई लव को साथ लेकर ज़ब खेत की तरफ आयी तो उसने लगभग तीन-चार लोगों को लाठी लेकर भागते देखा, दोनों नें एक आरोपी को दौड़कर पकड़ लिया और अन्य मौके से फरार हो गए| ज़ब परिजन सत्यपाल के पास पंहुचे तो वह दम तोड़ चुका था|
सूचना मिलने पर एसपी विकास कुमार,एएसपी डॉ. संजय सिंह, सीओ अरुण कुमार, कोतवाल मनोज कुमार भाटी, फिल्ड यूनिट मौके पर पंहुचे| एसपी ने बताया की मामले की जाँच की जा रही है| एक युवक हिरासत में है| विधिक कार्यवाही की जा रही है |


Most Popular

Recent Comments