Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाइक सबार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार, चिकित्सक की खड़ी कार को...

बाइक सबार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार, चिकित्सक की खड़ी कार को ठोंका

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) तेज रफ्तार बाइक सबार नें ई-रिक्शा को टक्कर मारनें के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी चिकित्सक की कार को टक्कर मार दी, जिससे चिकित्सक की कार क्षतिग्रस्त हो गयी| वहीं बाइक सबार भी घायल हो गया|
शहर कोतवाली में मोहल्ला इस्माइलगंज सानी निवासी 22 वर्षीय चेतन कादरी गेट निवासी अपने एक दोस्त की बाइक लेकर लोहाई रोड़ पर तेज गति से आ रहा था | उसकी बाइक तेज रफ्तार होनें के चलते गुजर से ई-रिक्शा से टकरा गयी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर भाजपा नेत्री डा. रजनी सरीन के अस्पताल के बाहर खड़ी डॉ.अंजली की कार में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे कार क्षतिग्रस्त होनें के साथ ही बाइक के भी परखच्चे उड़ गये | बाइक सबार युवक चेतन भी घायल हो गया| उसे 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए भेजा |
कोतवाल के हस्तक्षेप के 45 मिनट बाद पंहुची पुलिस
बाइक सबार गंभीर रूप से घायल हो गया| जिसकी सूचना तिकोना चौकी पुलिस को दी गयी| लेकिन कोई पुलिस कर्मी मौके पर नही पंहुचा| जिसके बाद कोतवाल जेपी शर्मा को मामले की जानकारी दी गयी, जिस पर पुलिस 45 मिनट बाद मौके पर पंहुची |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments