Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSइलाज के दौरान विवाहिता की मौत

इलाज के दौरान विवाहिता की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) उपचार के दौरान विवाहिता की मौत हो गयी| स्वजनों ने दहेज ना देनें के चलते उसका उपचार ठीक से ना करनें का आरोप लगाकर थानें में तहरीर दी| पुलिस नें शव क पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा|
पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के मोहम्मदी खदीरावा निवासी 23 वर्षीय कल्पना पत्नी देवेश कुमार मिश्रा का विवाह विगत वर्ष 2023 को हुआ था| कल्पना थाना कादरी गेट के ग्राम चाँदपुर निवासी शिवशरण की पुत्री है| शिवशरण नें बताया कि बीते 22 मार्च को कल्पना क फोन आया| उसने बताया कि ससुराल वाले उसकी तबियत खराब होनें के बाद भी इलाज नही करा रहे| जिसके बाद स्वजनों नें कल्पना को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| इलाज के दौरान कल्पना की मौत हो गयी| कल्पना के पिता नें दहेज की मांग को लेकर बेटी का इलाज ना करानें से उसकी मौत का आरोप लगाया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments