Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतमंचा फैक्ट्री सहित पिता-पुत्र गिरफ्तार

तमंचा फैक्ट्री सहित पिता-पुत्र गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस नें तमंचा फैक्ट्री के साथ पिता-पुत्र को भी गिरफ्तार किया है | उनके पास से पुलिस नें बड़ी संख्या असलहे बरामद किये है|
थानाध्यक्ष कम्पिल जितेन्द्र चौधरी नें अपनी पुलिस टीम के साथ शातिर अपराधी जय नंदन उर्फ जैना पुत्र दुर्विजय निवासी सिरसा कंपिल, विजय प्रताप उर्फ करू पुत्र जयचंद उर्फ जैना को गिरफ्तार किया| आरोपियों के पास से 7 देशी तमंचा 315 बोर, 1 राइफल देशी 315 बोर, 1 बंदूक देशी 12 बोर, 1 अधबने तमंचे की बांडी 315, एक अधबने तमंचे की बांडी 12 बोर, 4 नाल 315, वहीं दो नाल 12 बोर,एक जिन्दा व दो खोखा 315 बोर के साथ ही विभिन्य अवैध शस्त्र बनाने वाले उपकरण बरामद किया| एसपी विकास कुमार नें पुलिस लाइन में घटना क अनावरण किया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments