फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राजनेताओं की फोटो लगी पिचकारी बिक्री करने की खबर जेएनआई पर प्रकाशित होनें के कुछ बाद ही पुलिस एक्शन में आ गयी | शहर कोतवाली पुलिस नें मौके पर जाकर पिचकारी की बिक्री को बंद कराकर व्यापारी को कार्यवाही की चेतावनी दी|
शहर कोतवाली के घुमना से नितगंजा मार्च पर मस्जिद ले निकट दुकान पर शहर कोतवाल जेपी शर्मा के निर्देश पर घुमना चौकी इंचार्ज आशू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और राजनेताओं की फोटो लगी पिचकारी बेंच रहे दुकानदार की कड़ी फटकार लगायी| चौकी इंचार्ज नें कहा कि आचार संहिता लागू है और उसके बाद भी राजनेताओं की फोटो लगी पिचकारी बिक्री हो रहीं है| उन्होंने सभी पिचकारियों को हटवा दिया| शहर कोतवाल जेपी शर्मा नें बताया कि राजनेताओं की फोटो वाली पिचकारियों को हटवा दिया गया है| दुकानदार को हिदायत दी गयी है| जाँच की जा रही है|
खबर का असर: पुलिस नें दुकान से हटवाई राजनेताओं के फोटो वाली पिचकारी
RELATED ARTICLES