आचार संहिता के बाद भी जमकर बिक रही राजनेताओं के चित्र वाली पिचकारी

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में होली के पर्व को सिर्फ एक दिन बाकी है। बाजारों में हर एक दुकान रंग – बिरंगे गुलाल व पिचकारियों से सजी हुई है। इसी के साथ आचार संहिता के बावजूद राजनेताओं के चित्र वाली पिचकारियां भी धड़ल्ले से बेची जा रही हैं। जिसकी जिम्मेदारों को भनक तक नही है|
शहर में दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर स्टॉल पर रंगों को सजा कर खूब बिक्री कर रहे हैं| इस दौरान कई दुकानों पर राजनेताओं की फोटो के साथ पिचकारियां मिल रही हैं। वहीं कार्टून, डोरेमॉन, छोटा भीम, बार्बी और स्पाइडर टैंक, आई-20, एके-45, राॅकेट, सिलेंडर की पिचकारी समेत कई तरह की पिचकारियां उपलब्ध हैं। शहर के नितगंजा मस्जिद के निकट एक दुकान से राजनेताओं के चित्र वाली पिचकारी की तस्वीर कैमरे में कैद की गयी| अब सबाल है कि क्या सड़क पर निकल रहे जिम्मेदार आचार संहिता का ठीक ने अनुपालन करा पा रहे है यह या नही? और अब आचार संहिता उलंघन करनें वालों पर क्या कार्यवाही होगी यह देखने वाली बात है | शहर कोतवाल जेपी शर्मा नें बताया कि मामला उनके संज्ञान में नही था| यदि राजनेताओं के चित्र वाली पिचकारी बिक्री की जा रही हैं तो कार्यवाही होगी|