फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मुफ्त में मीट ना देनें पर प्रधान नें अपने साथी के साथ मिलकर व्यापारी को घर में घुसकर जमका पीट दिया| मामले में तहरीर मिलने पर पुलिस नें आरोपी प्रधान व उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
थाना मऊदरवाजा के ग्राम बड़ा खेल बजरिया निवासी आरिफ कुरैशी नें दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि उसकी नाला बघार गढिया मार्ग पर बकरे की मीट की दुकान है| जिससे गढिया प्रधान रजनेश उर्फ मोनी कठेरिया बीते कई महीनों से मुफ्त में मीट ले रहा था | 21 मार्च 2024 को मीट के प्रधान से पैसे मांगे तो उसने घर प आकर रूपये देनें की बात की |उसी दिन रात 9:30 बजे प्रधान अपने एक अज्ञात साथी के साथ घर में घुस आया और गाली-गलौज करते हुए रूपये मांगने के विरोध में जमकर पीट दिया | तमंचा दिखाकर आरिफ को जान से मारनें की धमकी दी| एससी/एसटी एक्ट में झूठा फंसाने की धमकी दी|
मारपीट करनें में ‘प्रधान’ सहित दो फंसे
RELATED ARTICLES