Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआलू मंडी सड़क का फुटपाथ ठीक करानें के निर्देश फर्रुखाबाद

आलू मंडी सड़क का फुटपाथ ठीक करानें के निर्देश फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी डा. वीके सिंह नें लोकसभा सामान्य निर्वाचन दृष्टिगत पोलिंग पार्टी रवाना स्थल व मतगणना स्थल नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति सातनपुर का निरीक्षण किया| उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सेंट्रल जेल चौराहे से मंडी जाने वाली सड़क का फुटपाथ तत्काल ठीक करानें के निर्देश दिये| उपनिदेशक निर्माण मंडी समिति को निर्देश दिये कि सभी टिनशैडो की मरम्मत करा ली जाये ,शैडो के फर्श की रिपेरिंग करा ली जाये, किसी से भी पानी न टपके ,ईवीएम रखने के लिए अधिग्रहित सभी दुकानों की मरम्मत, रंगाई-पुताई करा ली जाये| किसी भी दुकान में कोई रोशनदान न हो| सभी को बंद करा दिया जाये, किसी भी दुकान में बिजली का कनेक्शन न हो| चारो विधानसभा के स्ट्रांगरूम पर विधानसभा वार ,विधानसभा का नाम,अंकित करा लिया जाये| जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पोलिंग पार्टी रवानगी के दिन मंडी समिति के अंदर फूड जोन, ड्रिंकिंग वाटर जोन व मेडिकल कैम्प बनाया जाये,मंडी सचिव को निर्देशित किया कि मंडी के अंदर की रोड व स्ट्रीट लाइट सही करा ली जाये सभी व्यवस्थायें 31 मार्च तक पूर्ण कर ली जाए। उपनिदेशक निर्माण का ऑफिस रहे भवन के परिसर की रंगाई पुताई,साफ सफाई,बाथरुम सही कराने, लाइट की नई फिटिंगव गेट सही कराने के निर्देश मंडी सचिव को दिए गए, मंडी समिति में केवल उन्हीं फूड वेंडरों को प्रवेश दिया जाये जिन्हें अधिकृत किया गया हो सभी फ़ूड वेंडर अपनी कार्ट पर रैट सूची चस्पा करे| किसी भी उत्पाद की कीमत बाजार से अधिक न हो व क्वालिटी अच्छी हो ये सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी खाद्य सुरक्षा विभाग की होगी, उप संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टी की रवानगी के लिए वाहनों को खड़े करने का लेआउट प्लान बना लिया जाये, इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट आदि रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments