Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएसडीएम नें विकास खंड कार्यालय का किया निरीक्षण

एसडीएम नें विकास खंड कार्यालय का किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) उपजिलाधिकारी गजराज सिंह नें विकास खंड मोहम्मदाबाद का निरीक्षण किया| जिसमे मिली खामियों को देखकर एसडीएम नें नाराजगी जाहिर की|
विकास खंड कार्यालय में त्रिलोकी चन्द्र शर्मा एसडीएम को मौके पर मौजूद नही मिले | उन्होंने वरिष्ठ लिपिक अजय कुमार को निर्देश दिये की जो भी कमियां मिलीं है उनको ससमय दो दिन में दुरस्त किया जाये | उन्होंने पानी, साफ-सफाई की व्यवस्था दुरस्त करनें के निर्देश दिये| इसके साथ ही गेटों पर लगी रेलिंग की रंगाई पुताई करानें के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि वह जल्द फिर निरीक्षण करेंगे यदि दोबारा कमियां मिलीं तो कार्यवाही की जायेगी|
व्लाक प्रमुख का नाम हटानें के निर्देश
मोहम्मदाबाद के व्लाक प्रमुख रहे माफिया अमित दुबे बब्बन का नाम व्लाक प्रमुख के कमरें में लिखा होनें पर एसडीएम नें नाराजगी जाहिर की| उन्होंने नाम को हटानें के साथ ही पुताई करायी जाये| जरनेटर खराब होनें पर उसे दुरस्त करानें के निर्देश दिये|
शस्त्र दुकान की रिपोर्ट की तलब
कस्बा स्थित चंदा अस्त्र-शस्त्र विक्रेता की दुकान का निरीक्षण करनें एसडीएम पंहुचे लेकिन वह बंद मिली| जिससे उन्होंने मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा इनका भंडारण रजिस्टर लाइसेंस देखकर शाम तक आख्या भेजें|


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments