Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसंचारी रोगों के नियंत्रण के लिये पालिका कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

संचारी रोगों के नियंत्रण के लिये पालिका कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नगर पालिका परिषद सभागार में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिये विशेष अभियान के तहत पालिका कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया |
शुक्रवार को बैठक में सिविल चिकित्सालय लिंजीगंज चिकित्साधिकारी डॉ. नवनीत गुप्ता ने मलेरिया, इंसेफेलाइटिस, कालाजार, चिकनगुनिया जैसे बीमारी से बचाव का प्रशिक्षण दिया| उन्होंने पालिका सफाई कर्मचारी, सफाई नायकों से कहा कि यदि आपके क्षेत्र में किसी को बुखार है तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाने के लिए कहें, सामान्य पानी की पट्टी हाथ-पांव एवं पेट पर रखे। हल्के सूती कपड़े पहने और कमरे को ठंडा रखे, झाड़ियों की सफाई करें तथा घरों में पानी का जमाव न होने दे,बिना किसी चिकित्सक की सलाह के दवाइयों का सेवन न करें| उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सावधानी और संक्रमण से बचाव के गुर बताए संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी । कर निर्धारण अधिकार जगजीवन राम,अमित सक्सेना, जितेन्द्र मिश्रा, सल्तनत सहित आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Most Popular

Recent Comments