Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयोग्यता प्राप्त करना हो जीवन का उद्देश्य

योग्यता प्राप्त करना हो जीवन का उद्देश्य

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सीपी इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक- अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी छात्रों के अंक पत्र प्रदान किए गए तथा सर्वोच्च चंक पाने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया|
सीपी विद्यालय समूह की निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने बताया कि मेरा उद्देश्य है छात्र पढ़ाई करने के बाद देश में रहे या विदेश में उसे भाषा संबंधित समस्याओं का सामना न करना पड़े इसलिए स्पेनिश भाषा का समायोजन भी किया गया है ।
स्वेता अग्रवाल पुत्री मिथिलेश अग्रवाल) मोटिवेशनल स्पीकर व स्पेनिस शिक्षिका ने अपने कहा कि विश्व के कई देशों में स्पेनिस मातृ भाषा के रूप में विद्यमान है इस लिए विदेशों में इसका बहुत अधिक स्कोप है।
श्वेता अग्रवाल जी को उपनिदेशिका अंजू राजे एवम प्रधानाचार्य डॉ विनोद चंद शर्मा ने सम्मानित किया। उपनिदेशिका अंजू राजे ने बताया कि जो छात्र आज प्रथम स्थान नहीं पा सके हैं वह निराश बिल्कुल ना हो प्रथम स्थान सभी बच्चों का नहीं आ सकता है परंतु योग्यता प्राप्त करना जीवन का उद्देश्य होता है। इस लिए अच्छे अंक लाना अनिवार्य है अच्छा ज्ञान प्राप्त करना अनिवार्य है ।
प्रधानाचार्य डॉ. विनोदचंद्र शर्मा ने बताया छात्र के हर पहेलू पर ध्यान देना हमारी प्राथमिकता है और मुझे विश्वास है कि एक न एक दिन अवश्य ही सीपी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र देश और विदेश में सीपीआई का नाम रोशन करेंगे । मंच संचालन फहमीदा रजा ने किया। मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार मिश्र भी रहे|

Most Popular

Recent Comments