Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाइक सबार की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत, साथी रिफर

बाइक सबार की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत, साथी रिफर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दावत खानें आये बाइक सबार की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गयी| इसके साथ ही उनका एक साथी घायल हो गया| उसे उपचार के बाद रिफर किया गया|
थाना मऊदरवाजा के ग्राम नगला हरजू निवासी 55 वर्षीय जय सिंह राजपूत अपने गाँव के ही रामपाल के साथ मोहल्ला बजरिया में बरसी खानें आये थे| थाना मऊदरवाजा के ग्राम अर्रापहाड़पुर के निकट गायत्री स्कूल के पास आलू भरे ट्रैक्टर की टक्कर से दोनों बाइकक सबार घायल हो गये| उन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गे| जहाँ जय सिंह को मृत घोषित कर दिया गया| जबकि उसके साथी रामपाल की हालत नाजुक होनें पर उसे रिफर कार दिया गया| मृतक जय सिंह की पत्नी जलेव श्री का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के दो पुत्र व तीन पुत्री हैं|

Most Popular

Recent Comments