Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनकदी मोबाइल चोरी करने में फरार आरोपी गिरफ्तार

नकदी मोबाइल चोरी करने में फरार आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)गंगा घाट से नकदी मोबाइल चोरी करनें में फरार आरोपी को पुलिस नें लगभग चार महीने बाद गिरफ्तार कर लिया|
विदित है कि 27 नवंबर 2023 को थाना कादरी गेट के मोहल्ला बढपुर बैरिस्टर वाली गली निवासी सचिन कटियार की पत्नी प्रीति कटियार गंगा नहानें पांचाल घाट परिवार के साथ गयीं थी| जहाँ से उनका नकदी का पर्स और मोबाइल गायब कर दिया गया था| पुलिस नें घटना के अगले दिन 28 नवंबर को सचिन कटियार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर महिला पूजा पत्नी सरवन व कांति पत्नी रामचन्द्र निवासी ओग को गिरफ्तार भी कर लिया था| उनके पास से पुलिस नें दो लेडिज पर्स, पीली धातु की चेन, दो चाबी, एक विक्स की डिब्बी, एक भूरे रंग का छोटा पर्स बरामद की थी | लेकिन पुलिस को मोबाइल नही मिला था| गुरुवार को थाना कादरी गेट पुलिस नें आरोपी सरवन पुत्र धर्मदेव निवासी बघौली हरदोई को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किया मोबाइल बरामद किया |

Most Popular

Recent Comments