Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपट्टे की भूमि पर मन्दिर बनानें का प्रयास पुलिस नें रोंका

पट्टे की भूमि पर मन्दिर बनानें का प्रयास पुलिस नें रोंका

फर्रुखाबाद:(कंपिल संवाददाता) पट्टा की भूमि पर धर्मिक प्रतिमाओं को रखकर मंदिर बनाने का प्रयास किया जा रहा थ| सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई और उसने स्थापित प्रतिमाओं को उनके स्थापित स्थान से हटवा कर मंदिर पर सर में रखवाया।
कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम शाहीपुर निवासी श्रीपाल, अमर सिंह, अजय व बृजेश कुमार ने तहसीलदार को एक लिखित शिकायती पत्र सौंपा जिसमें कहा गया है कि पट्टा की भूमि ग्राम शाहीपुर के गांव के कुछ दबंग लोग एक मत होकर हम पट्टा धारको की भूमि पर जबरिया कब्जा कर रहे हैं, और उस पर देव प्रतिमाओं को स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस व तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा को हटवाया और वहां रखीं प्रतिमाओं को दूसरे मंदिर परिसर में रखवाया। सूचना पर उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा व सीओ सत्येंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जाँच की | उन्हें हिदायत देते हुए पुलिस को जमीन को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिये। नायाब तहसीलदार सजन कुमार ने बताया की कब्जा करने की नीयत से धार्मिक प्रतिमाओं को चबूतरा बनाकर स्थापित किया गया था। जिन्हें हटवाया गया | पुलिस नें मामले में मुकदमा दर्ज कर एक का शांति भंग में चालान किया है| थानाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी नें बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी का शन्ति भंग में चालान किया गया है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments