Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबूथों पर मिली गंदगी, बीडीओ व सीडीपीओ का वेतन रोंका

बूथों पर मिली गंदगी, बीडीओ व सीडीपीओ का वेतन रोंका

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया| जिसमे बूथों पर गंदगी मिलने पर डीएम खफा हो गया| उन्होंने मौके से गायब सीडीपीओ व बीडीओ का एक दिन का वेतन रोंक दिया|
जिलाधिकारी नें निरीक्षण में विकास खंड मोहम्मदाबाद में स्थापित मतदान केंद्रों पर साफ सफाई अभाव पाया| शौचालय क्रियाशील नही पाये गये| सीडीपीओ संजय चौहान व खंड विकास अधिकारी त्रिलोकी चन्द्र शर्मा अनुपस्थिति पाये गये| डीएम द्वारा इनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया। जूनियर हाइस्कूल रोहिला में स्थापित बूथों पर पुराने चुनाव का मतदेय स्थल का नाम लिखा मिला, जिसको मिटाने के आदेश दिए गये| स्कूल की बोरिंग खराब पायी गयी, जिसको सही कराने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी कल्पना वाजपेयी को दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा कन्या प्राइमरी पाठशाला वरतल व प्राथमिक पाठशाला गनीपुर जोगपुर का भी निरीक्षण किया गया| केंद्रों पर भी साफ सफाई, शौचालय की व्यवस्था सही नही पायी गयी| जिलाधिकारी द्वारा तीन दिन में सही कराने के निर्देश दिये गये| इसके साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा वरतल व गनीपुर जोगपुर स्कूलों में मिड डे मील की भी गुणवत्ता परखी गयी|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments