फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) युवक नें तनाव में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| परिजनों नें पुलिस को सूचना दिये बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम जिठोली निवासी में एक युवक नें घर में ही परिजनों से मामूली विवाद अपने कमरे में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| इस दौरान जब परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो मौके पर चित्कार मच गयी मृतक की 17 वर्षीय बहन ने भी एक साल पूर्व परिजनों से विवाद को लेकर ही फांसी लगाली थी| थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि थाने में कोई सूचना नहीं मिली है| सूचना आती है तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी|
तनाव में युवक नें फांसी लगा दी जान
RELATED ARTICLES