फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)रंगों के पर्व होली के नजदीक आते ही दादरी शहर के बाजारों में रंग, गुलाल की स्टालें सजने लगी हैं। दुकानों पर सजे रंग, गुलाल व पिचकारी लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। इस बार होली पर बांसुरी, मोटरसाइकिल, स्कूटर एवं पशु पक्षी की शक्ल सहित विभिन्न आकारों में पिचकारियां मौजूद हैं। बाजारों में 30 से लेकर दो हजार रुपये तक की कीमत पिचकारी मिल रही है।
बाजार में हर्बल गुलाल व रंगों की मांग भी अधिक है। नगर के व्यापारियों को इस बार होली पर्व पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। इसके चलते नगर के दुकानदारों ने होली से एक सप्ताह पूर्व ही पर्व पर बिकने वाले सभी सामानों को दुकानों में सजाना जाना शुरू कर दिया था। वहीं बाजार में होली का पर्व नजदीक आते ही ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। कार्टून पात्रों के मास्क भी दुकानों पर सजे है। दुकानों पर रंगों और गुलाल के साथ-साथ गिफ्ट पैक भी जमकर बिक रहे हैं। लोगों की गिफ्ट पैक को लेकर मांग बढ़ रही है। इस बार बच्चों के लिए अलग-अलग तरह की पिचकारियां दुकानों पर सजी हुई है। नए-नए डिजाइन के आइटम लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए है।
लोगों को लुभा रहे यह आइटम
गुलाल गन, लड्डू गोपाल की पिचकारी, गुलाल गिफ्ट पैक, म्यूजिकल पिचकारी, गुलाल सिलेंडर, होली मास्क, मिक्की माउस वाटर टैंक, मुर्गा, वेलवेट, पीहू और शिवा के आइटम की डिमांड बहुत ज्यादा है।
होली को लेकर रंग-गुलाज व पिचकारी से सजा बाजार
RELATED ARTICLES