Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलाव-लश्कर के साथ सरदार तोषित प्रीत भाजपा में शामिल

लाव-लश्कर के साथ सरदार तोषित प्रीत भाजपा में शामिल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देनें के बाद सपा नेता तोषित प्रीत नें भाजपा की सदस्यता ले ली| वह अपने साथियों के साथ भाजपा में शामिल हुए| उन्हें पार्टी नें आगामी लोकसभा चुनाव में तेजी के साथ लगनें की नसीहत दी है |
बुधवार को शहर के आवास विकास स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता नें सरदार तोषित प्रीत को उनके लगभग दो दर्जन समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलायी और उन्हें पार्टी का पटका पहनाया| मौके पर मौजूद भाजपा सांसद मुकेश राजपूत नें कहा कि तोषित के आनें से पार्टी को बल मिला है|
यह हुए शामिल
पूर्व जिला सचिव भानु प्रताप सिंह, रोहित मिश्रा, अंकित मिश्रा, राजेश चौहान, विपिन चौहान, मेजर जितेन्द्र सिंह, आर्यन भदौरिया, विवेक चौहान, अरुण चौहान, नितिन दुबे, प्रशांत सोमवंशी, सरदार त्रिलोक सिंह, जसविंदर सिंह, गुरुदेव सिंह, मलकीत सिंह, करनैल सिंह , गुरजीत सिंह, निरमल सिंह, ज्ञानी मंगल सिंह व अभिनय दीक्षित सहित लगभग दो दर्जन सरदार तोषित के साथ भाजपा में शामिल हुए| इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष संजीब गुप्ता, संकिसा बंसतपुर चेयरमैंन पति राहुल राजपूत, हिमांशु गुप्ता आदि रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments