फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) मंगलवार सुबह कच्ची दीवार गिरानें के दौरान अचानक पिता-पुत्र दब गये| जिससे पिता की मौत हो गयी| जानकारी होनें पर अधिकारी मौके पर पंहुचे|
थाना क्षेत्र के ग्राम बहावलपुर मे मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे 55 वर्षीय समर पाल उर्फ नन्हे अपने पुत्र रोहित तथा मोहित के साथ अपने घर की कच्ची दीवार गिरा रहे थे| उसी दौरान दीवार पूरी अचानक भरभरा का गिर गई जिसमें पिता नन्हे तथा पुत्र मोहित रोहित तीनों दीवार के नीचे दब गये थे महिलाओं के चीखने चिल्लाने पर गांव के लोगों ने दौड़कर दवें पिता पुत्रों को बहार निकाला जिसमें पिता समर पाल उर्फ नन्हे की हालत ज्यादा गम्भीर देखकर ग्रामीणों ने निजी वहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती करवाया जहां डाक्टर विकास पटेल तथा डाक्टर मान सिंह ने मृत्यु घोषित कर दिया
घायल मोहित व रोहित ने गांव में ही इलाज़ करवा लिया जो हल्की चोटों के बाद ठीक है |खुदागंज चौकी प्रभारी दीपक भाटी ने शव का पंचनामा भरा| एडीएम सदर गजराज सिंह ,सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय, कानून गौ शैलेन्द्र सिंह ,लेखपाल अमित मौके पर पंहुचे जाँच की |
कच्ची दीवार भरभराकर पिता-पुत्र के ऊपर गिरी, पिता की मौत
RELATED ARTICLES