फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जब भी हमारी कोई अहम चीज खो जाती है तो बड़ी तकलीफ होती है। खासकर अगर मोबाइल जैसा कोई महत्वपूर्ण डिवाइस हो, जिसमें कॉनटैक्ट्स, फोटो जैसी खास चीजें हों। ऐसे में अगर कोई आपको खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। खुशी से भरा ऐसे ही नजारा दिखा जब देखने को मिला जब एक राहगीर का खोया मोबाइल उसे यातायात प्रभारी के द्वारा मिल गया|
दरअसल थाना कमालगंज के खुदा गंज के मूल निवासी छोटे सिंह वर्तमान में तिर्वा कोठी फतेहगढ़ में रह रहें है | वह अपनी पत्नी किरण विजय सिंह के साथ फर्रुखाबाद बाजार करनें आये थे | उनका मल्टीमीडिया फोन कही गुम हो गया| फोन यातायात प्रभारी रजनेश कुमार को लाल दरवाजे पर फब्बारे के निकट पड़ा मिला| जिसके बाद उन्होंने मोबाइल मालिक को सूचना दी| जिसके बाद मोबाइल मालिक छोटे लाल मौके पर पंहुचे और खोया हुआ मोबाइल पाकर चेहरा दमकता हुआ नजर आया|
यातायात प्रभारी से खोया मोबाइल पाकर लौट आई चेहरे की मुस्कान
RELATED ARTICLES