फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) विवाह समारोह से वापस लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से चार लोग घायल हो गये| टक्कर इतनी जबदस्त थी की घायल कार के भीतर ही फंस गये| जिसके बाद पुलिस नें कार को काटकर चारों को जनपद कन्नौज के छिबरामऊ सौ सय्या अस्पताल भेजा गया| जिसमे चिकित्सक नें तीन को मृत घोषित कर दिया और एक घायल की हालत नाजुक होनें पर उसे हायर सेंटर रिफर कर दिया|
मिली जानकारी के मुताबिक कार सबार 25 वर्षीय खिलावन उर्फ दीपू पुत्र धर्मपाल निवासी कसावा छिबरामऊ, 28 वर्षीय रामजीत प्रजापति पुत्र तुलाराम निवासी बूचपुर तालग्राम कन्नौज, 28 वर्षीय अनमोल पुत्र महावीर निवासी मोकमपुर विशुनगढ़ कन्नौज, 24 वर्षीय शिवम पुत्र अवधेश निवासी बूचपुर तालग्राम एक बारात में शामिल होनें गये थे जहाँ से देर रात वह कार से वापस लौट हे थे| लगभग रात एक बजे फौजी पेट्रोल पम्प के पास जहानगंज में ओमनी कार को किसी अज्ञात वाहन नें जोरदार टक्कर मार दी | जिसकी सूचना काली नदी पिकेट पर लगे पुलिस कर्मियों को हुई| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष भोलेन्द्र चतुर्वेदी फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| कार सबार चारों उसके भीतर गंभीर हालत में फंसे थे| जिसके बाद पुलिस नें कार को काटकर कड़ी मसक्कत के बाद चारों घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से छिबरामऊ के सौ सय्या अस्पताल भेजा | जहाँ शिवम की हालत गंभीर होनें हायर सेंटर रिफर कर दिया| जबकि अन्य तीनो खिलावन, रामजीत, अनमोल को मृत घोषित कर दिया|
सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार ने बताया कि मंगलवार तड़के हुई दुर्घटना में तीन कार सबारों की मौत हो गयी है| जबकि एक को हायर सेंटर रिफर किया गया है|
शादी से वापस लौट रहे तीन कार सबारों की मार्ग दुर्घटना में मौत
RELATED ARTICLES