Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSथानें के सामने डीसीएम में भूसे की तरह भरकर जा रही गायों...

थानें के सामने डीसीएम में भूसे की तरह भरकर जा रही गायों को पकड़ा , एक की मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) डीसीएम में भूसे की तरह भरकर ले जायी जा रहीं गौवंशों को हिन्दू रक्षा दल के पदाधिकारियों नें पकड़ा| पकड़ी गयी गायों को गौशाला में छोड़ा गया| पुलिस नें डीसीएम चालक सहित तीन को हिरासत में लिया है|
गौ रक्षक दल के पदाधिकारी दलवीर, रत्नेश कुशवाहा, अंकित अवस्थी व शिवम अवस्थी आदि ने राजेपुर की तरफ से आ रही डीसीएम को थाना अमृतपुर के सामने रोंक लिया | डीसीएम में कुल 27 गौवंश भूसे की तरह भरे मिले | डीसीएम के भीतर एक गौवंश की मौत भी हो गयी थी| डीसीएम चालक रंजीत पुत्र अजब सिंह निवासी शमशाबाद फर्रुखाबाद के विरुद्ध तहरीर दी गयी।पुलिस नें डीसीएम चालक सहित दो को हिरासत में ले लिया| जबकि गायों को सुरक्षित गौशाला छोड़ दिया गया | थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि तहरीर मिल गयी है| मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments