फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस ने संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का दौरा किया। पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि वे निडर होकर मतदान करें। खाकी उनके साथ कवच बनकर खड़ी है |
शहर कोतवाल जय प्रकाश शर्मा नें अर्धसैनिक बल के साथ मोहल्ल सलावत खां, मनिहारी, चीनीग्रान, घोड़ा नखास, एनएकेपी डिग्री कालेज आदि जगह पर संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का दौरा किया। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया। इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि किसी नें भी शन्ति व्यवस्था को कोई नुकसान पंहुचानें का कोई प्रयास किया तो कानून का डंडा चलेगा|
पुलिस ने किया संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर फ्लैग मार्च
RELATED ARTICLES