Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसंस्कार भारती की ग्रीष्मावकाश कार्यशाला के संयोजकों का मनोनयन

संस्कार भारती की ग्रीष्मावकाश कार्यशाला के संयोजकों का मनोनयन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) संस्कार भारती की साधारण सभा बैठक में नवसंवत्सर व ग्रीष्मावकाश कार्यशाला के संयोजकों का मनोनयन किया गया ।
शहर के नेहरु रोड़ स्थित विनयाशा होटल में आयोजित बैठक का शुभारंभ भगवान नटराज का आव्हान कर संस्था के ध्येय गीत के साथ हुआ। बैठक में भारतीय नवसंवत्सर को धूमधाम से मानने के लिए संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा| जिसके लिए कला साधक नरेन्द्र नाथ मिश्रा को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया| वहीं आगामी कार्यक्रम ग्रीष्मावकाश कार्यशाला के लिए डॉ. सर्वेश श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से संयोजक बनाया गया । संस्था के प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए संस्कार भारती के कला साधक विभिन्न विधाओं के माध्यम से जनता को मतदाता जागरूक अभियान के तहत जागरूक करेंगे| जिसके लिए चित्रकला, रंगोली,साहित्यिक गोष्ठी,नुक्कड़ नाटक आदि सम्मिलित होंगे। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ. नवनीत गुप्ता ने की| संचालन सचिव दिलीप कश्यप ने किया। इस अवसर पर अर्पण शाक्य,अरविंद दीक्षित, संजय गर्ग, गौरव मिश्रा, अखिलेश पाण्डेय, शशिकांत पाण्डेय, मनोज मिश्रा, दीपक रंजन सक्सेना, रामअवतार शर्मा इन्दु,अनिल प्रताप सिंह,रविंद्र भदौरिया, आदेश अवस्थी, रोहित सफ्फड़ अनुभव सारस्वत आदि रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments