Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसंडे बाजार आयी महिला के जेबरात साफ

संडे बाजार आयी महिला के जेबरात साफ

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार बाजार आयी महिला के लाखों रूपये कीमत के जेबरात चोरी कर लिये गये| महिला नें मामले की जानकारी पुलिस को दी| पुलिस मौके पर जाकर सीसीटीवी से आरोपी की तलाश में जुटी रही |
जनपद हरदोई के थाना हरपालपुर निवासी नीलू पत्नी आलोक सोमवंशी अपनी बहन शीलू निवासी गंगानगर के घर आयी थी| बीती रविवार की शाम 4 बजे वह हरपालपुर जाने के लिए रोडवेज बस अड्डे पर आयी | बस ना होने पर वह अपनी बहन के साथ रविवार बाजार में खरीददारी करनें चौक आ गयी| जेवरात उसने उतार कर पर्स में रख लिए थे| शाम 6 बजे के करीब उसके पर्स से जेवरात वाला पर्स गायब हो गया| उसने अपने पर्स को देखा तो उसके होश उड़ गए| उसने कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश शर्मा को घटना की सूचना दी महिला ने बताया एक जोड़ी झाले, एक मंगलसूत्र, पांच अंगूठी तकरीबन 3 लाख से ज्यादा का जेवर था| कोतवाली प्रभारी ने बताया पुलिस फोर्स से सीसीटीवी फुटेज दिखायी जा रही हैं, घटना की जांच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments