Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिला कराटे चैंपियनशिप में छात्रों नें दिखाया दम

जिला कराटे चैंपियनशिप में छात्रों नें दिखाया दम

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) फतेहगढ़ के कानपुर रोड़ याकूतगंज स्थित एस बी पब्लिक स्कूल में छठवां जिला कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ| जिसमे छात्रों नें अपना दम दिखाया |
जापान यामाबुकी कराटे डू एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित चैंपियनशिप में जिले के कई छात्रों ने भाग लिया| जिसमें एसबी पब्लिक स्कूल के कक्षा 8 के आरव शर्मा को 46 किलो वजन की कैटेगरी जिला चैंपियन घोषित किया गया। एमआईसी स्कूल के कक्षा 12 के सुखराम सिंह को 48 किलो वजन, आरआरपी स्कूल के कक्षा 8 के प्रिंस यादव को 36 किलो वजन एवं आरपी इंटर कॉलेज के कक्षा 12 के अंकुल को 49 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल हुआ। एसबी पब्लिक स्कूल के विवेक गौतम व सूरज को भार 38 किलो व 43 किलो वर्ग में रजत पदक हासिल हुआ। सोनू ने भार वर्ग 44 किलो में कांस्य पदक हासिल किया। एसबी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन विवेक यादव द्वारा छात्रों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया । चेयरमैन विवेक यादव ने कहा कि अगर आप खेलकूद को भी अपने जीवन में एक अटूट हिस्सा मानकर उसको कैरियर के रूप में देखें तो आपकी सफलता निश्चित है। कराटे कोच ब्लैक बेल्ट मोहित कुमार, कन्नौज के रेफरी ब्लैक बेल्ट सोहेल,अभिषेक, मो. ताज एवं पियूष यादव मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments