Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकार की टक्कर से मासूम छात्र की मौत

कार की टक्कर से मासूम छात्र की मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) कार की टक्कर से घर जा रहे छात्र की हालत गंभीर हो गयी| उसे 108 एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती किया गया| जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलोखर निवासी विपिन यादव का 14 वर्षीय पुत्र विशाल कक्षा 6 का छात्र था| वह सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे विद्यालय से घर आ रहा था | वह मोहम्मदाबाद मंडी चौराहे के पास खड़ा था उसी दौरान तेज रफ्तार कार नें उसे कुचल दिया| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| उसे एम्बुलेंस से सीएचसी लाया गया जहाँ डॉ. सनी मिश्रा नें उसे मृत घोषित कर दिया| मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था| दूसरे नम्बर के भाई 19 वर्षीय विवेक की किडनी आदि खराब हैं लिहाजा परिजन उसका इलाज करा रहे थे| दारोगा महेंद्र सिंह नें शव को कब्जे में ले लिया| कार और उसके चालक को पुलिस नें हिरासत में ले लिया|

Most Popular

Recent Comments