Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSटैम्पों की टक्कर से ई-रिक्शा सबार वृद्ध की मौत

टैम्पों की टक्कर से ई-रिक्शा सबार वृद्ध की मौत

फर्रखबाद:(अमृतपुर संवाददाता) तेज रफ्तार टैम्पों की टक्कर से ई-रिक्शा सबार वृद्ध गंभी रूप से घायल ही गय| उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|जहाँ उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी|
थाना अमृतपुर के ग्राम परमापुर के निकट तेज रफ्तार टेंपों ने पीछे से ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने एंबुलेस से घायलों को अस्पताल भिजवाया। राजेपुर सीएससी में तैनात डॉक्टर द्वारा घायलों को जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया गया।जहाँ उपचार के दौरान ई-रिक्शा सवार वृद्ध की मौत हो गयीं। ई-रिक्शा सवार वृद्ध राधेश्याम पुत्र कैलाश निवासी मानगढ़ थाना अल्लाहगंज गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिला अस्पताल लोहिया में उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। सैफई ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयीं।ईएमओ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बृद्ध को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा कर पुलिस को सूचना भेज दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलने के उपरांत परिजन अस्पताल पहुंच गए। वृद्ध के मृत शरीर को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। थाना अध्यक्ष मिनेश पचौरी ने बताया है कि दुर्घटना में दो सवार घायल हो गये | जिसमें राधेश्याम पुत्र कैलाश की मौत हो गयी जबकि कुलदीप पुत्र जगतपाल घायल अवस्था में भर्ती किये गये |

Most Popular

Recent Comments