Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअस्पताल में गर्भपात कराने की शिकायत पर मारा छापा

अस्पताल में गर्भपात कराने की शिकायत पर मारा छापा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) निजी अस्पताल में महिलाओं के गर्भपात करानें की शिकायत पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व सीएचसी प्रभारी नें छापेमारी की| जिसमे अस्पताल संचालक को नोटिस जारी किया गया है|
थाना राजेपुर के कस्बा तिराहे पर नीलकंठ अस्पताल में गर्भपात करानें की शिकायत ग्रामीणों नें आईजीआरएस पर की थी| जिसकी जाँच करनें एसीएमओ सर्वेश कुमार और राजेपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. आरिफ सिद्दीकीअपनी टीम के साथ पंहुचे और जाँच की| जानकारी यह भी मिली थी की आशाएं सरकारी अस्पताल में प्रसब ना कराकर इसी अस्पताल में लेकर आती हैं| अधिकारियों नें जाँच की|
आयुर्वेद की जगह अंग्रेजी दवाओं से होता मिला इलाज
जाँच के दौरान अधिकारीयों नें पाया कि अस्पताल आयुर्वेद से इलाज करना बताया गया लेकिन अस्पताल में अंग्रेजी दवायों से इलाज होता मिला |
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सर्वेश कुमार नें बताया कि शिकायत के आधार पर जाँच की गयी है| जाँच की गयी है| जाँच में ज्ञात हुआ की अस्पताल में देर सबेर प्रसब भी कराए जाते है| फिलहाल नोटिस दिया गया है|

Most Popular

Recent Comments