Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसात निरीक्षक व चार उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेर बदल

सात निरीक्षक व चार उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेर बदल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बीती रात सात निरीक्षकों व चार उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है|

एसपी नें निरीक्षक अशोक कुमार सिंह कों पुलिस लाइन से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा, निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला का तीन दिन में दूसरी बार तबादला हुआ, उन्हें न्यायालय सुरक्षा से प्रभारी वीआईपी सेल, निरीक्षक ओम प्रकाश पाण्डेय कों पुलिस लाइन से जनसूचना सेल, निरीक्षक सत्य प्रकाश पुलिस लाइन से मीडिया सेल प्रभारी, निरीक्षक समर बहादुर यादव पुलिस लाइन से प्रभारी रिट सेल, निरीक्षक लक्ष्मी नारायण प्रभारी अपराध शाखा के साथसाथ एसपी वाचक, निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी आईजीआरएस के साथ साथ प्रभारी यूपी 112, उपनिरीक्षक प्रभारी मेला ढाई शमसाबाद से प्रभारी थाना एएचटीयू, उपनिरीक्षक जीतेन्द्र कुमार थाना एएचटीयू से प्रभारी चौकी फैजबाग, उप निरीक्षक कल्लू सिंह एसएसआई अमृतपुर को थाना अमृतपुर, उपनिरीक्षक रमाशंकर थाना अमृतपुर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना अमृतपुर बनाया गया है |

Most Popular

Recent Comments