Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS20 उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेर बदल, तीन दारोगा लाइन हाजिए

20 उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेर बदल, तीन दारोगा लाइन हाजिए

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बीती रात 20 उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेर बदल किया है.

दारोगा रामलखन को थाना एएचटीयू से थाना कम्पिल, दारोगा भारत राम पुलिस लाइन से चुनाव कार्यालय, उपनिरीक्षक प्रताप सिंह जोनल रिजर्व से चुनाव कार्यालय, दारोगा रमाशंकर पुलिस लाइन से थाना अमृतपुर, लवकुमार को पुलिस लाइन से जहानगंज, रामपाल सिंह पुलिस लाइन से आयोग सेल, हरिओम शर्मा न्यायालय सुरक्षा, श्याम जी सिंह थाना शमशाबाद से न्यायालय सुरक्षा, अशोक कुमार सिंह मोहम्मदाबाद से राजेपुर, जहान सिंह थाना कमालगंज से कम्पिल, अमित कुमार थाना कम्पिल से मोहम्मदाबाद, बलवीर सिंह दांगी पुलिस लाइन से मऊदरवाजा, पुलिस लाइन से मिथिलेश कुमार यादव को कोतवाली फतेहगढ, आनंद शर्मा को पुलिस लाइन से मेरापुर, महिला दारोगा सुधा पाल को थाना कादरी गेट, मदनपाल पिपिल पुलिस लाइन से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना फर्रुखाबाद, अनुज कुमार सिंह पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमसाबाद, पुलिस लाइन से दारोगा सुहेल खान कोतवाली मोहम्मदाबाद, पुलिस लाइन से अजय कुमार थाना मऊदरवाजा, दारोगा कल्लू सिंह को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमृतपुर बनाया गया है.

Most Popular

Recent Comments