Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनपा बोर्ड की बैठक में सभासदों का हंगामा

नपा बोर्ड की बैठक में सभासदों का हंगामा


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद बोर्ड की बैठक सभासदों के हंगामें की भेट चढ़ गयी| सभासदों में पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के सामनें तीखी झड़प हुई| इसके बाद कुछ सभासद बैठक का बहिष्कार कर कागज हवा में फेंककर बाहर चले गये |बैठक में साल 2024-25 के आय- व्यय का 99 करोड़ 38 लाख रूपये का व्योरा प्रस्तुत किया| बैठक में बताया गया कि बढ़पुर तालाब का सुन्दरीकरण लगभग पौने दो करोड़ में कराया जायेगा |

दरअसल सदर तहसील सभागार में पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल की अध्यक्षता में अधिशाषी अधिकारी विनोद कुमार की मौजूदगी में नगर पालिका की बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ| जिसमे वार्ड संख्या 40 सुदामा नगर के सभासद अतुल शंकर दुबे, सभासद अनिल तिवारी, विश्वनाथ राजपूत की दूसरे पक्ष के सभासद असलम अंसारी, रफीक अंसारी व सभासद धर्मेन्द्र कनौजिया के साथ तीखी झपड हुई| दोनों पक्षों के सभासद एक दूसरे की बात तक सुननें को राजी नही हुए| काफी देर चले हंगामे के बाद बाद पालिकध्यक्ष वत्सला अग्रवाल को हस्तक्षेप करना पड़ा| जिसके बाद सभासद अतुल शंकर दुबे, विश्वनाथ राजपूत बोर्ड की कार्यवाही छोड़कर सभागार से बाहर चले गये | इससे पूर्व अतुल शंकर दुबे कागजात उठाकर जमीन पर फेंक दिये| सभासद वार्ड नम्बर 7 पूनम देवी नें पालिकाध्यक्ष से फोन ना उठानें की शिकायत की| सभासद रफी अंसारी नें सर्दी में गैस के अलाव का उपयोग करनें का प्रस्ताव दिया | वार्ड 13 के सभासद म्रदुल कटियार ने शिकायत करते हुए कहा कि आवारा गौवंश पकड़ने के नाम पर पालिका कर्मी एक हजार रूपये की मांग करते हैं | पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के पति मनोज अग्रवाल सभागार के बाहर मौजूद रहे| नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल नें बताया कि वह सभी सभासदों के प्रस्तावों को सुन रहीं थी इसी बीच कुछ सभासद अपनी मर्जी से बाहर चले गये|

Most Popular

Recent Comments