Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसड़क पर खड़े ट्रैक्टर से टैम्पों की भिडंत, पांच घायल

सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से टैम्पों की भिडंत, पांच घायल

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) सड़क पर खड़े ट्रैक्टर की सामने से आ रहे टैम्पों से आमने-सामने की भिंडत हो गयी| जिससे टैम्पों चालक सहित पांच सबारी घायल हो गयीं| गंभीर रूप से घायल चालक को सीएचसी से लोहिया रिफर किया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम अलीगढ़ निवासी 50 वर्षीय मदनलाल पुत्र भजन लाल अपने टैम्पों में सबारियां भरकर फर्रुखाबाद जा रहे थे| ग्राम चित्रकूट के निकट सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से सामने से आ रहे टैम्पों की भिंडत हो गयी| दुर्घटना में टैम्पों चालक मदनलाल के साथ ही उसमे उसमे बैठे 30 वर्षीय ताहिर उसकी पत्नी 27 वर्षीय शबाना, 6 वर्षीय पुत्री अरीमा, 5 वर्षीय पुत्र अनस घायल हो गये| सभी घायलों को 112 पुलिस नें सभी घायलों को सीएचसी पंहुचाया | सीएचसी में डा.अमित वर्मा नें चालक मदनलाल को रिफर कर दिया| थानाध्यक्ष रणविजय सिंह नें बताया कि मौके से टैम्पों व ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है | तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

Most Popular

Recent Comments